Daesh NewsDarshAd

नवादा के पकड़ीबरावां के आभूषण दुकान में भीषण चोरी, एसपी ने खुद की छानबीन

News Image

Nawada :- आभूषण दुकान का शटर काटकर भीषण चोरी की घटना नवादा जिले में हुई है, सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के वारिसलीगंज रोड अवस्थित बड़ी तालाब गेट के समीप से जुड़ा है जहां अज्ञात चोरों ने हिसुआ एवं नवादा के बाद पकरीबरावां में स्वर्ण व्यवसाई के दुकान को अपना शिकार बनाया है. चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में तोड़ फोड़ मचाते हुए दुकान में रखे  लॉकर को तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बड़ी तालाब के गेट के समीप न्यू श्री राम ज्वेलर्स में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

 दुकान मालिक श्री राम कुमार ने बताया कि वह हर दिन की तरह शुक्रवार को अपनी दुकान बंद कर घर चले गए सुबह किसी ने मोबाइल पर सूचना दिया कि उनके दुकान का शटर टूटा हुआ है जिसके बाद उसने पकरीबरावां पुलिस को सूचना दी. उनके दुकान में ग्राहक द्वारा एडवांस में दिया गया डेढ़ लाख नगद 8 किलो चांदी और 70 ग्राम सोना रखा था जिसे चोरों ने चुरा लिया है.

सूचना के बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार एवं एस आई अभिषेक कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारी को सूचित करते हुए एफ एस एल एवं डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया है जहां एफएस एल की टीम एवं डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी लगा नहीं था फिर भी पुलिस आस पास के सभी दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.चोर जहां कहीं भी छुपे होंगे उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.पुलिस तकनीकी अनुसंधान का सहारा ले रही है.

 घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिनय धीमन भी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.उन्होंने दुकानदार से भी पूछताछ की तथा घटना स्थल पर मौजूद रहे एसडीपीओ महेश चौधरी को भी कई निर्देश दिए.

नवादा से हिमांशु सिन्हा की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image