Daesh NewsDarshAd

शिक्षिका गई थी बहनोई के घर, चोरों ने बाढ़ स्थित घर को कर दिया खाली..

News Image

Barh - पटना जिला के बाढ़ इलाके में चोरी की लगातार घटना हुई है ताजा मामला नगर क्षेत्र के बुढाउद्दीनचक का है, जहां एक शिक्षिका अपना घर बंद करके श्रद्धा कर्म में शामिल होने गई थी,और इस बीच चोरों ने पूरा घर खाली कर दिया. बंद घर का ताला काटकर करीब 4 लाख के जेवर और 10 हज़ार रुपये कैश ले उड़े।

 पीड़िता पिंकी कुमारी ने बताया कि वह मंझले बहनोई की मृत्यु होने पर उनके श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने बच्ची के साथ 22 दिसम्बर को गयी थी। जब वह वापस घर लौटी तो उसने पाया कि घर के दरवाजे में ताला नहीं है। जब वह दरवाजा खोली तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है मेरी आलमारी से जेवर और 10 हज़ार कैश गायब है। उसके बाद 112 न. की पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पुलिस पहुंचकर वीडियो बनाकर चली गयी है। पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है।

 पीड़िता ने आगे बताया कि वह बिहार शरीफ़ में  शिक्षिका हैं और विद्यालय का प्रभार उन्ही के पास है ऐसे में वह डरी  व सहमी हुई है कि किसके भरोसे घर छोड़कर ड्यूटी करेगी। हालांकि जिस तरह से चोरी की घटना हो रही है उससे बाढ़ के लोग फिलहाल दहशत में है। इससे पहले भी इस इलाके में चोरी की घटना हुई है लेकिन मामला दर्ज होने के बाद भी चोरों तक पहुंचने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है.

 बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image