जमुई: बिहार में बड़ा रेल हादसा हुआ है जिसके बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। हालांकि हादसे में किसी प्रकार के जानमाल हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन क्षति बहुत अधिक हुई है वहीं रूट पर परिचालन बाधित हुआ है। घटना बिहार के जमुई जिला अंतर्गत झाझा - जसीडीह रेलखंड की है। बीती देर रात रेलखंड पर सीमेंट लदी मालगाड़ी के तीन बोगी पुल से नदी में गिर गया वहीं 2 बोगी ट्रेन से अलग हो गई। घटना जसीडीह झाझा रेलखंड के मध्य टेलवा बाजार हॉल्ट के समीप बथुआ नदी पर बने पुल की है। जानकारी के अनुसार, जसीडीह की तरफ से सीमेंट लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 3 डिब्बे नदी में गिर गए जबकि 2 डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए जबकि करीब एक दर्जन डिब्बे एक दूसरे बोगी पर चढ़ गए।
घटना की सूचना पर रेलवे के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। फिलहाल घटना के कारणों की जानकारी पता नहीं चल सका है। घटना के बाद से रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। घटना की वजह से झाझा और जसीडीह स्टेशन पर कई ट्रेन खड़ी है।
घटना के संबंध में रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी कि आसनसोल मंडल में एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना की वजह से रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है, इस वजह से हावड़ा राजधानी समेत कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के रेलवे स्टेशन से अधिकारी और तकनीकी टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।