Daesh NewsDarshAd

KBC के फैंस को मेकर्स ने दिया सरप्राइज, पहले करोड़पति की हुई वापसी

News Image

टीवी चैनल सोनी का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के फैंस दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में शो के मेकर्स ने उन्हें एक शानदार सरप्राइज दिया है. दरअसल, शो में पहले करोड़पति बने हर्शवर्धन नवाठे ने सालों बाद इस सेट पर वापसी की और खुद भी पुरानी यादों में खो गए. बता दें कि, उनका शो पर आना सिर्फ एक नॉस्टेल्जिया भर नहीं था बल्कि उन्होंने 'ज्ञान का रजत महोत्सव' सेलिब्रेशन का आगाज भी किया.

वहीं, यह सेगमेंट KBC के 25वें साल का आगाज करने और इस क्विज शो को सेलिब्रेट करने के नाम है. एक ऐसा प्लेटफॉर्म जिसने ना जाने कितने ही लोगों की जिंदगियां बदल दीं. बता दें कि, करोड़ों दिलों पर राज करने वाले इस शो का मेकर्स ने उस वीडियो रिलीज किया है जिसमें हर्शवर्धन नवाठे अपने दिल की बात साझा करते नजर आ रहे हैं. KBC के पहले करोड़पति हर्षवर्धन ने अपने इमोशन्स साझा करते हुए कहा कि, "घर वापसी की जो फीलिंग होती है, वो है. पच्चीस साल बहुत लंबा पीरियड होता है. 25 साल के बाद यहां आकर मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही है. 

उन्होंने यह भी कहा कि, केबीसी ने मुझे बहुत नाम दिया है. पैसा तो मिला ही, बहुत तारीफें मिलीं और बहुत लोगों का प्यार मिला." हर्शवर्धन नवाठे ने बताया कि, लोग आज भी उन्हें केबीसी की वजह से पहचानते हैं. यह करीब-करीब उनके नाम के साथ जुड़ गया है कि वह केबीसी का हिस्सा रहे थे और यहां आकर उन्होंने करोड़पति बनने का सफर तय किया. सीजन 1 के विजेता रहे हर्षवर्धन ने नई पीढ़ी को भी पढ़ते रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी में पढ़ने की आदत बहुत कम होती जा रही है, लेकिन पढ़कर आप केबीसी जीतने का मौका तो पा ही सकते हैं, लेकिन साथ ही साथ अपने आप को बेहतर इंसान भी बनाते हैं. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image