Join Us On WhatsApp

मखदुमपुर में राजद कार्यकर्ताओं की बगावत के सुर तेज, विधायक सतीश दास के खिलाफ गूंजा विरोध..

Makhdumpur mein RJD karyakartaon ki bagavat ke sur tej, Vidh

Jehanabad : जैसे-जैसे बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल भी बढ़ने लगी है। मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को राजद कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसने क्षेत्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। मखदुमपुर बाजार स्थित एक निजी हॉल में हुई इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। बैठक के दो प्रमुख मुद्दे थे, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम और स्थानीय विधायक सतीश कुमार दास के प्रति गहराता असंतोष। बैठक में ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि इस समय धान की रोपनी का मौसम चल रहा है। अधिकतर किसान खेतों में व्यस्त हैं, वहीं बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग बाहर दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए गए हुए हैं। ऐसे में इतने कम समय में मतदाता सूची का प्रभावी पुनरीक्षण असंभव है।


कार्यकर्ताओं का मानना है कि, यह प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद शुरू होनी चाहिए थी, न कि ऐसे समय में जब आम लोग इसमें भाग ही नहीं ले सकते। राजद कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य स्थगित नहीं किया गया, तो 9 जुलाई को पूरे बिहार में चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा। यह चेतावनी दर्शाती है कि कार्यकर्ता अब सीधे टकराव के मूड में हैं और प्रशासनिक निर्णयों के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। बैठक में सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि राजद कार्यकर्ताओं ने अपने ही विधायक सतीश कुमार दास के खिलाफ खुलकर विरोध दर्ज किया। आरोप लगाया गया कि विधायक बनने के बाद सतीश दास ने न तो क्षेत्र में विकास कराया, न ही कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि वे केवल जातिगत राजनीति को बढ़ावा देते रहे हैं, जिससे संगठन को भी नुकसान हुआ है।

कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने पार्टी नेतृत्व से यह मांग की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सतीश दास का टिकट काटा जाए और किसी जमीनी स्तर पर सक्रिय, ईमानदार और समर्पित कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया जाए। लोगों का कहना है कि अगर पार्टी इस बार भी पुराने चेहरे को मैदान में उतारती है, तो कार्यकर्ता और जनता दोनों ही इसका विरोध करेंगे। इस प्रकार की खुली नाराजगी और तीव्र प्रतिक्रिया से साफ है कि मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र आगामी चुनाव में हॉटसीट बन सकता है। अगर पार्टी नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं की आवाज को अनसुना किया, तो इसका सीधा असर राजद की चुनावी संभावनाओं पर पड़ सकता है।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp