Daesh NewsDarshAd

बीपीएससी अभ्यर्थियों और आंदोलनकारियों पर से मुकदमा वापस ले सरकार:भाकपा

News Image

बीपीएससी अभ्यर्थियों और आंदोलनकारियों पर से मुकदमा वापस ले सरकार:भाकप

पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की सभी मांग जायज है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आंदोलनकारियों के मांगों का समर्थन करती है। सरकार तानाशाही रवैया छोड़े और आंदोलनकारियों के समर्थन में सड़क पर उतरे वाम-कांग्रेस विधायक व छात्र-युवा नेताओं पर से मुकदमा वापस ले।भाकपा राज्य सचिव ने बयान जारी कर कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी और भाजपा कोटे के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा के बयान से साफ झलक रहा है कि परीक्षा में धांधली हुई है। इस धांधली में भाजपा के लोगों की संलिप्तता है। हाल के दिनों में बिहार में पेपर लीक के जितने भी मामले सामने आये हैं। सभी में भाजपा के लोग संलिप्त पाए गए हैं। इस बार भी बीपीएससी परीक्षा मेंगड़बड़ी करने वालों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। इस कारण ही सरकार परीक्षा रद्द नहीं कर रही है और उल्टे आंदोलन को कुचल रही है तथा  फर्जी मुकदमा आंदोलन कारियों और विधायक पर कर रही है। यह सरकार की तानाशाही रवैया को दर्शाता है। छात्र आंदोलन से निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाठी के बल पर आंदोलन को दबाना चाहते है, लेकिन आंदोलन शांत होने वाला है। बिहार के युवा बिहार विधानसभा सभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से हटाकर परीक्षा में धांधली व लाठीचार्ज का बदला लेंगे।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बीपीएससी अभ्यर्थियों की सभी मांगों को मानने, 70 वीं प्रारम्भिक परीक्षा रद्द करने और आंदोलन कारियों व विधायकों पर से मुकदमा वापस लेने की मांग करती है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image