Daesh NewsDarshAd

भाजपाई आतंक की राजनीति बिहार में नहीं चलने वाली है: भाकपा–माले

News Image

भाकपा-माले केंद्रीय कमिटी सदस्य और विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम ने भाजपा नेता प्रेम कुमार के अनर्गल बयानबाजी की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि जन मुद्दों और वंचितों के न्याय के सवाल पर भाकपा-माले के बढ़ते आंदोलन से भाजपा नेता तिलमिला गए हैं. भाकपा-माले महासचिव के बयान पर उनकी प्रतिक्रिया भाजपा की बौखलाहट को ही उजागर करती है.सत्यदेव राम ने कहा कि भाजपा की राजनीति बिहार में अब नहीं चलने वाली है और जनता ने इस सत्ता की मंशा को पहचान लिया है.

   सत्यदेव राम ने आगे कहा कि बिहार के मगध क्षेत्र में हाल ही में दलितों और वंचित समुदायों पर हमले तेज हुए हैं. इनमें मुसहर-मांझी समुदाय को खास तौर पर निशाना बनाया गया है. उन्होंने बताया कि गया जिले के टिकारी में संजय मांझी का हाथ काट दिया गया था, जबकि खिरजसराय प्रखंड में एक मुसहर व्यक्ति की महज 100 रुपए बकाया मजदूरी मांगने पर हत्या कर दी गई. इन घटनाओं में भाजपा संरक्षित गिरोहों का हाथ है. सत्यदेव राम ने भाजपा नेता प्रेम कुमार से पूछा कि क्या वे इन हमलों के खिलाफ अपनी पार्टी की ओर से कोई जवाब देंगे?हकीकत यह है कि अपने गृह जिले में भी हो रहे दलितों-गरीबों पर हो रहे हमलों पर उन्होंने आज तक एक शब्द नहीं कहा है। अंबेडकर भूमि पर अंबेडकर के सामूहिक पाठ पर भाजपा की सरकार की रोक का भी विरोध किया. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में संविधान की प्रस्तावना का पाठ करने पर पुलिस लोगों को धमका रही है. बिहार में भाजपा के संरक्षित गिरोह दलितों की हत्या कर रहे हैं, और अगर कोई इस पर मामला दर्ज कराता है तो उसे मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश मॉडल को अपनाया है, जहां दमन और उत्पीड़न की नीतियां चल रही हैं. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बिहार में कानून और लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है।

     भाकपा-माले नेता ने यह भी कहा कि बिहार की जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष में जुटी हुई है और बिहार संघर्ष में अग्रिम मोर्चे पर खड़ा है. सत्यदेव राम ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता ने भाजपा-जदयू के 20 वर्षों के कुशासन से मुक्ति का संकल्प ले लिया है और अब इस राज्य में भाजपा की आतंक की राजनीति को चलने नहीं दिया जाएगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image