Daesh NewsDarshAd

सभी सीटों पर जीतेगा इंडिया गठबंधन: माले

News Image

भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने संपन्न हुए उपचुनाव में दावा किया है कि तरारी सहित सभी चार सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी. तरारी में हताश भाजपा खेमे ने जगह-जगह मतदाताओं का डराने-धमकाने का काम किया लेकिन दलित-गरीबों ने मजबूती से उसका प्रतिवाद किया और माले उम्मीदवार राजू यादव के पक्ष में वोट डाला.उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुनील पांडे व हुलास पांडे चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए बूथों पर घुमते रहे. हमारे द्वारा प्रतिवाद दर्ज करने के उपरांत उन्हें रोका गया. चुनाव आयोग को समान दृष्टि से आचार संहिता को लागू करने की गारंटी करनी होगी.धर्मपुरा बूथ पर सुनील पांडे के तुरत जाने के बाद उनके समर्थकों ने मतदाताओं पर हमला किया। जिसमें ललन यादव सहित कई लोगों को गंभीर चोटे आईं. कई लोग घायल हो गए. खवनी में भी भाजपा समर्थक उपद्रवियों ने मतदाताओं को डराने-धमकाने का प्रयास किया. बावजूद, तरारी की जनता ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में मजबूती से वोट डालने का काम किय है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image