Daesh NewsDarshAd

मैटरनिटी लीव पर बिहार के पुरुष शिक्षक, पत्र वायरल होते ही...

News Image

Hajipur -बिहार का शिक्षा हमकमा अपने अजब गजब करतूत के लिए लगातार सुर्खियों में रहता है.ताजा मामला बिहार के वैशाली से सामने आया है जंहा शिक्षा महकमे ने अपने एक पुरुष टीचर को Metarnity Leave दे दिया और शिक्षक अपने  Metarnity Leave पर हफ्ते दिन तक स्कूल से गायब दिखे   

पूरा मामला वैशाली जिले के महुआ के हसनपुर उच्च माध्यमिक  विद्यालय में तैनात एक टीचर को शिक्षा महकमे ने  Metarnity Leave के आधार पर कई दिनों की छुट्टी दी और शिक्षक इस  Metarnity Leave पर स्कूल से गैरहाजिर रहे इसका खुलासा शिक्षा महकमे के सरकारी पोर्टल और पोर्टल पर टीचरों की छुट्टी से सम्बंधित डाटा से हुआ , जहा स्कूल में तैनात टीचर जीतेन्द्र कुमार को  Metarnity Leave पर स्कूल से गैर हाजिर बताया गया   ... जीतेन्द्र कुमार के सम्बन्ध में पोर्टल पर बताया गया है कि टीचर जीतेन्द्र  02 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक  Metarnity Leave के आधार छुट्टी पर थे 

सरकारी पोर्टल पर प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगो ने मजाक बनाना शुरू कर दिया खबर जब आलाधिकारी तक पहुंची तो स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने सफाई दी कि ये तकनिकी गड़बड़ी को लेकर हुआ है और डाटा इंट्री की गड़बड़ी है.

स्थानीय प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया कि स्कूल में महिला और पुरुष शिक्षक दोनों है. छुट्टी को लेकर सरकारी पोर्टल पर आवेदन अपलोड किया जाता है  और तकनिकी गड़बड़ी की वजह से पुरुष टीचर की छुट्टी के आवेदन में Meternity Leave इंट्री हो गया है    .... 

शिक्षा अधिकारी ने सफाई दी कि इस गड़बड़ी को सुधार लिया जाएगा   .. लेकिन इस गड़बड़ी ने विभाग की किरकिरी करा दिया है और विभाग अब डैमेज कंट्रोल में जुटा है. बताते चल रहे हैं कि मेटरनिटी महिला शिक्षकों को ही दी जाती है.

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image