Daesh NewsDarshAd

प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, सहित अन्य मंत्री सिर्फ इस चुनाव में आस्वासन दे रहे है ....एक भी आस्वासन पुरा नही हुआ - मल्लिकार्जुन खड़गे

News Image

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव का पहला पेज का पूरा हो चुका है वहीं दूसरे पेज का चुनाव 20 नवंबर को होना है। ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों अपने प्रचार प्रसार में लगी हुई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे झारखंड दौरे पर है इस दौरान उन्होंने आज रांची में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला।

मल्लिकार्जुन खरगे ने देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री , सहित अन्य मंत्री पर आरोप लगाया कि इस चुनाव में ये लोग सिर्फ आस्वासन दे रहे है। एक भी आस्वासन इन्होंने पुरा नही किया। चाहे 15 लाख का हो, काला धन हो या रोजगार की बात हो .... कौन सा वादा पूरा हुआ है?

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इंडिया गठबंधन के द्वारा जारी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा हम लोगों ने मैया सम्मान योजना में राशि बहुत बढोतरी की भी बात कही वहीं किसानों के लिए धान का msp बढ़ाने को कहा और रोजगार देने की भी बात की है। लेकिन भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है इनके ऐसे ऐसे स्लोगन दे रहे हैं जिसका कोई अर्थ नहीं है। भाजपा नारों की जंग में जनता को उलझते जा रही है। जैसे बाटेंगे तो काटेंगे, इसका क्या मतलब है किस बांटना और किस काटना चाहते हैं। एक स्लोगन और दिया एक है तो सेफ है। खड़गे ने कहा कि ऐसा बोलने का वक्त क्यों आया। जनता को बरगलाने के लिए यह सब किया जा रहा है। जनता सब समझता है। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image