Buxar:- चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं का बिहार आने का सिलसिला लगातार जारी है, आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन करके बक्सर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, जिसमें बिहार की डबल इंजन सरकार के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर हुए हमला कर रहे हैं, वही मल्लिकार्जुन खड़गे की इस जनसभा के लिए बिहार कांग्रेस की तैयारी की पोल खुलती नजर आ रही है, क्योंकि लोगों के लिए पंडाल में लगाई गई कुर्सियां भी पूरी तरह से नहीं भर पाई. मंच से लगातार अपील की जाती रही कि लोग कुर्सी पर जगह लें लेकिन इन कुर्सियों पर बैठने के लिए लोग नहीं मिले. इससे बिहार कांग्रेस के हाल के दिनों में अपने गठबंधन में किया जा रहे दबाव की राजनीति पर भी असर भर सकता है जिसमें कांग्रेस खुद को राजद के बराबर के मुकाबले में बात करना चाह रही है और इसी को लेकर वह तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में अभी लटकाए रखना चाह रही है.
वही इस जनसभा की बात करें तो इसमें कांग्रेस के साथ ही राजद के स्थानीय बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया, और बिहार की नीतीश सरकार के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर हमले बोले.
वहीं बक्सर में 'जय भीम, जय बापू, जय संविधान' रैली को संबोधित करते कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी और नीतीश की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है,बिहार के विकास के लिए नहीं है.यही वजह है कि नीतीश कुमार लगातार इधर से उधर करते रहते हैं. पीएम मोदी पर निशाना चाहते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे समझते हैं कि बिहार वालों को ज्ञान की कमी है आप अपना ज्ञान गुजरात में दो बिहार के लोग ज्ञान को समझते हैं अपने वसूलों पर चलते हैं, सारे ज्ञानी लोग बिहार की भूमि से ही आते हैं. मोदी जी आप सिर्फ झगड़ा लगाने का काम करते हो, वक्फ कानून बनने के बाद जहां शांति थी वहां भी झगड़ा शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी गरीबों, पिछड़ो,महिलाओं के दोस्त कभी नहीं हो सकते हैं क्योंकि ये लोग मनुस्मृति को मानने वाले हैं और मनुस्मृति में लिखा हुआ है कि महिलाओं को शिक्षित नहीं करना चाहिए,पवित्र काम में शामिल नहीं होना चाहिए, जबकि हम लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को मानते हैं जिन्होंने सभी वर्गों को सम्मान दिया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी और उनकी सरकार नेहरू गांधी परिवार को डराना चाहती है, जबकि इस परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया है. राहुल गांधी ने इस देश के लिए अपने पिता दादी और नाना को खोया है, और आपलोग नेशनल हेराल्ड में केस दर्ज करके डराना चाहते हैं ताकि वे लोग घर बैठ जाएं, जबकि आपके लोगों का इस देश के लिए एक कुत्ता भी नहीं मरा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार के 11 वादों को याद करते हुए कहा कि सभी वादे झूठे निकले.