Daesh NewsDarshAd

अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने वाला शख्स रायपुर से गिरफ्तार..

News Image

Breaking - बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने और  50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर से फैजान नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फैजान रायपुर का रहने वाला है और पिछले काफी दिनों से वह मुंबई में रह रहा था. मुंबई पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह इस बीच कई तरह के बहाने बाजी कर रहा था. यही वजह है कि मुंबई पुलिस ने अब उसे रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है उसे कुछ ही देर बाद रायपुर की कोर्ट में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाया जाएगा.

 बताते चलें कि हाल के दिनों में जान से मारने की धमकी देने की शिकायत लगातार बढ़ रही है अभिनेता सलमान खान के साथ ही शाहरुख खान, सांसद पप्पू यादव समेत कहीं VVIP को जान से मारने की धमकी दी गई है.शाहरुख खान के धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तारी की है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image