Daesh NewsDarshAd

निःशुल्क एचपीवी टीका देने वाला पहला राज्य बना बिहार: मंगल पांडेय

News Image

 सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को गुलमोहर मैत्री संस्था द्वारा नव्या अभियान के तहत मेडिवर्सल अस्पताल में आयोजित एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमावायरस) टीकाकरण में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहें। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाना तभी संभव होगा जब देश स्वस्थ होगा और देश की बच्चियां स्वस्थ होंगी। बेटियों का जीवन महत्वपूर्ण है। बिहार की बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए राज्य के सभी जिलों के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों औऱ जिला अस्पतालों में एचपीवी का टीका निःशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में मेडिकल हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट पॉलिसी भी जल्द लागू होगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी। 

स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने गुलमोहर मैत्री संस्था की सचिव को राज्य की 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) से टीकाकृत करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने का सपना तभी संभव हो पाएगा जब देश स्वस्थ होगा। हर 100 महिलाओं में होनेवाले कैंसर में 17 महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर यानी गर्भाशय का कैंसर होता है। इस बीमारी से बचाव संभव है। उसी क्रम में राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में 9 से 14 वर्ष की एक करोड़ बच्चियों को टीकाकृत किए जाने का लक्ष्य है और उस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार देश का पहला राज्य बन गया है, जहां बच्चियों को एचपीवी का टीका निःशुल्क दिया जा रहा है। श्री पांडेय ने मेडिवर्सल अस्पताल प्रबंधन को सीजीएचएस (केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना) की दर से ओपीडी एवं पैथोलॉजी सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत करने पर बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम और प्रभावी बनाने के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों को एक साथ कार्य करना जरुरी है। जिससे आमजनों को स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने में राहत और सहूलियत हो। इस अवसर पर गुलमोहर मैत्री संस्था की सचिव मंजू सिन्हा समेत अस्पताल के कई चिकित्सक और एसबीआई के अधिकारी मौजूद रहे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image