Daesh NewsDarshAd

अटल जी के कार्यों ने देश को बनाया शक्तिशाली: मंगल पांडेय

News Image

बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी की 100 वीं जयंती पर उनको याद करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के एक दिग्गज नेता थे और उन्होंने विरोधी दलों के बीच भी एक खास मुकाम हासिल किया था। यहां तक कि पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू ने भविष्यवाणी करते हुए कह दिया था कि एक दिन अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री होंगे। जब वे विदेश मंत्री बने थे तो उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी भाषा में भाषण दिया था और ऐसा करने वाले वे देश के प्रथम नेता थे। अटल जी ने अनेक अंतर्राष्ट्रीय दबावों के बाद भी पोखरण परमाणु परीक्षण करवाया और भारत को एक परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बनाया। श्रद्धेय अटल जी एक युगपुरुष थे, नई सोच के प्रणेता थे। जिन्होंने देश को नई दिशा दी। संपूर्ण देश उनके कर्तव्यों के प्रति सच्ची निष्ठा रखता है। इनके जीवन से वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी बड़े प्रभावित रहे हैं और अटल जी के विचारों के अनुरुप आज राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगे हैं।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image