Join Us On WhatsApp

राज्य में बागवानी को बढ़ावा देकर करेंगे किसानों की आमदनी दोगुनी: मंगल पांडेय

Mangal on baagvani mahotsav

पटना के गांधी मैदान में चल रहे तीन दिवसीय बागवानी महोत्सव का रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हो गया। इस अवसर पर सूबे के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने तीन दिनों के भीतर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। श्री पांडेय ने अपने संबोधन के दौरान पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस आयोजन से बागवानी को प्रोत्साहन मिलेगा और इसका दायरा भी बढ़ेगा। हमारा लक्ष्य है कि राज्य में बागवानी बढ़े, इसका क्षेत्रफल बढ़े और किसानों की आमदनी भी अधिक हो। हमारा उद्देश्य है कि राज्य में बागवानी फसलों का ज्यादा से ज्यादा उत्पादन हो, प्रसंस्करण और भंडारण हो।श्री पांडेय ने कहा कि इस तीन दिवसीय बागवानी महोत्सव में पौधों के बिचड़ों, बीजों, मधु और मखानों  सहित विभिन उत्पादों की बिक्री हुई है और इन तीन दिनों में इस महोत्सव मे 2 लाख लोग आए। यहां तीन दिनों तक कृषि विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी सत्र चलाकर किसानों को बदलते वातावरण के हिसाब से खेती करने और फसलों का उत्पादन बढ़ाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। यहां एक ही पौधे में बैंगन और टमाटर (ब्रोमेटो) को लोगों ने देखा और सराहा। इस महोत्सव में 788 किसानों ने 100 स्टालों में 1200 से भी ज्यादा प्रदर्श दिखाया। वहीं सबसे ज्यादा प्रदर्श दिखाने वालों में प्रथम स्थान पर पूर्णिया, फिर वैशाली और अन्य जिले रहे। कृषि मंत्री ने बागवानी महोत्सवा के सफल आयोजन को लेकर कृषि विभाग के बागवानी निदेशक श्री अभिषेक कुमार और उनकी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री पांडेय ने कहा कि इस बार का बागवानी महोत्सव कई मायने में महत्वपूर्ण रहा। जहां कृषकों के उत्पादों के प्रदर्शनी के साथ बिक्री हेतु नर्सरी, बीज, बिचड़ा एवं कई शोभाकारी पौधे, मधु, मखाना आदि उत्पादों का स्टॉल लगाया गया। मुझे हर्ष है कि कड़ाके की ठंढ के बावजूद भी बागवानी महोत्सव 2025 में पटनावासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। महोत्सव के दो ही दिनों में करीब 25 लाख रूपये की बागवानी उपकरण, बीज, पौधे, शोभाकारी पौधे, गमले, शहद, मखाना एवं अन्य प्रसंस्कृत उत्पाद की बिक्री हुई। इस मौके पर कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय समेत, कृषि विभाग के सचिव श्री संजय अग्रवाल, विशेष सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव, निदेशक बामेती, धनंजय पति त्रिपाठी, निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार, संयुक्त सचिव मनोज कुमार एवं मदन कुमार, कृषि मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह समेत कृषि विभाग के कई अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp