सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार नियुक्तिां कर रही है। राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में सरकार संवेदनशील है। उसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग भी बंपर बहाली करने जा रही है। जिससे प्रदेश के युवा लाभान्वित होंगे। स्वास्थ्य विभाग बिहार तकनीकी सेवा आयोग को बिहार एक्स - रे - टेक्नीशियन संवर्ग के मूल कोटि पद पर एक्स - रे - टेक्नीशियन के रिक्त पदों के लिए 1 हजार 232 संख्या की नियमित नियुक्ति के संबंध में अधियाचना भेज चुकी है। बहाली प्रक्रिया षीघ्र पूर्ण कर ली जाएगी। जिससे एक्स - रे सेवा और उन्नत बनेगी और मरीजों को उससे लाभ पहुंचेगा। श्री पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ विभाग की सेवाएं लगातार उन्नत हुई हैं। 2005 से पहले के बिहार में स्वास्थ्य सेवाएं लालटेन के भरोसे थी। कई अस्पतालों में बगैर लाईट मरीजों के इलाज हुआ करते थें। अस्पतालों में दवा की कमी से लेकर भवनों की स्थिति जर्जर थी। मगर आज प्रदेश में नित्य नए अस्पताल भवनो के निर्माण से लेकर अस्पतालों में दवा की उपलब्धता पूर्ण रहती है। यही वजह है कि मरीजों का विश्वास सरकारी अस्पतालों के प्रति बढ़ा है। श्री पांडेय ने कहा कि राज्य में एक्स - रे सेवाओं में 1 हजार 232 लोगों की और बहाली हो जाने से एक ओर जहां रोजगार सृजन होगी तो वहीं सरकारी स्वास्थ्य सेवाओ में मानव बल के इजाफे से सेवाएं और पहले के मुकाबले उन्नत होंगी। इस नई बहाली प्रक्रिया में रोस्टर के अनुसार अनुसूचित जाति की महिला की भी आरक्षण के तहत बहाली की जाएगी। विभाग आने वाले समय में और रिक्तियां भी शीघ्र करेगी ताकि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने वाले भार को और कम किया जा सके।