स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में राजद का तिकड़म और महाराष्ट्र में वोट जिहाद का फतवा पूरी तरह से फेल हो गया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर यह साबित हुआ है कि जनता को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास-नीतियों पर भरोसा है। प्रधानमंत्री के उस नारे पर कि एक है तो सेफ है पर मतदाताओं ने मुहर लगा दी है।उन्होंने कहा कि बिहार की सभी चार विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत से स्पष्ट है कि उपचुनाव में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के तमाम जोड़-तोड़ और ध्रुवीकरण की कोशिश को मतदाताओं ने नकार दिया है। वही इंडी गठबंधन के लोकसभा चुनाव वाले फेक नैरेटिव को भी मतदाताओं ने खारिज कर दिया। बिहार की जनता को पीएम और सीएम के वायदों व कार्यों पर भरोसा है।श्री पाण्डेय ने कहा कि हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में आई महायुति की सुनामी का सारा श्रेय पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ ही महायुति व भाजपा के उन लाखों कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने अपनी एकजुटता से एक है तो सेफ है के नारे को साकार किया है।