Patna :-बिहार में चुनावी साल में खरमास समाप्ति के बाद कई नेताओं के पाला बदलने की तैयारी हो रही है. कभी जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मंगली लाल मंडल एक बार फिर से आरजेडी में वापसी करने वाले हैं. 24 जनवरी को वह आरजेडी में शामिल होने वाले हैं. मंगली लाल मंडल ने जानकारी दी है कि "6 जनवरी को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात हो गई है. 24 जनवरी को फुलपरास में कर्पूरी जयंती के मौके पर सम्मेलन आयोजित हो रहा है और उसी में हम आरजेडी में शामिल होंगे.उन्होंने कहा कि जब जदयू में कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई तो राजनीतिक रूप से सक्रिय रहने के लिए फैसला तो लेना ही पड़ेगा.
इस बीच चर्चा हो रही है की मंगनी लाल मंडल को राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है ऐसे में काफी दिनों से प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे जगदानंद सिंह की छुट्टी हो सकती है. जगदानंद सिंह को लालू यादव का खास माना जाता है.
बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए लगभग 8 महीने का समय अब शेष रह गया है. चुनावी साल में कई नेता पाला बदलते हैं और अब खरमास की समाप्ति के साथ कई नेताओं के पाला बदलने की तैयारी हो रही है. जदयू के पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल जेडीयू से आरजेडी में आने वाले हैं तो पिछले साल राजद और कांग्रेस के कई विधायक जदयू एवं भाजपा के संपर्क में है और उस पार्टी को ज्वाइन करने वाले हैं. जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और उनके बेटे राहुल शर्मा के वीडियो से नाराजगी की खबर है और वह भी राजद ज्वाइन कर सकते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि भी अक्सर पार्टी बदलने के लिए चर्चा में रहते हैं और ऐसी चर्चा है कि अब यह प्रशांत किशोर के साथ जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं.यानी आने वाले कुछ दिनों में बिहार की राजनीति में काफी हलचल दिखेगी. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो सियासी व्यक्ति जो भी है, वह चुनाव लड़ना चाहता है. उस दल से चुनाव लड़ना चाहेगा जहां से उसकी जीत पक्की हो इसलिए आने वाले समय में कई नेताओं के पाला बदलने की खबर आएगी.
पटना से रोहित की रिपोर्ट