Daesh NewsDarshAd

मनीषा कोइराला ने शेयर की फन तस्वीरें, दोस्तों संग वादियों में मना रहीं छुट्टियां

News Image

बॉलीवुड के दमदार एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार मनीषा कोइराला इन दिनों दोस्तों संग छुट्टियां मना रही हैं. खूबसूरत वादियों में फन करते हुए तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये शेयर किया है. बता दें कि, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी छुट्टियों के साथ नैचर की झलक दिखाई. वहीं, इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो मोंटाज शेयर करते हुए मनीषा कोइराला ने कैप्शन में लिखा, 'हमारा शनिवार.' उसके बाद उन्होंने हैशटैग में लिखा, 'मैं नैचर लवर हूं.'
बता दें कि, शेयर किए गए वीडियो में मनीषा दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती और प्रकृति के सुंदर नजारों को निहारती नजर आईं. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कनाडाई गायिका सेलीन डियोन के गाने 'आई एम अलाइव' को भी एड किया है. इधर, एक्ट्रेस ने वीडियो मोंटाज के अलावा इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर भी दोस्तों के साथ कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए. इसमें वो पार्टी करती नजर आईं. इससे पहले याद दिला दें कि, मनीषा कोइराला ने हाल ही में नेपाल के पहाड़ों पर हाइकिंग भी की थीं. मनीषा ने इंस्टाग्राम पर अपनी जर्नी की तस्वीरें शेयर की थीं.


बता दें कि, उन तस्वीरों में वो नेपाल के घान्द्रुक इलाके में पैदल चलती नजर आई थीं. साथ ही साथ एक्ट्रेस घान्द्रुक संग्रहालय भी पहुंची थीं और गुरुंग लोगों के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानकारी ली थी. इसके साथ ही उन्होंने घान्द्रुक आने के लिए फैंस से भी आग्रह किया. इससे पहले, मनीषा ने नेपाल की स्थानीय संस्कृति, खाना और शिल्प कौशल की भी सराहना की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर नेपाल यात्रा की और वहां के पारंपरिक हस्तनिर्मित उत्पादों और स्थानीय भोजन की तस्वीरें साझा कीं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image