Join Us On WhatsApp

हिजाब मामले पर नीतीश के बचाव में उतरे मांझी, बोला – बेवजह तूल दे रहा है मामला

गया में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार का बचाव करते हुए कहा कि उनका बयान अनजाने में आया था और इसमें किसी तरह की गलत मंशा नहीं थी। मांझी ने विपक्ष पर बेवजह विवाद बढ़ाने का आरोप लगाया है।

Manjhi came to Nitish's defense on the hijab issue, saying t
हिजाब मामले पर नीतीश के बचाव में उतरे मांझी, बोला – बेवजह तूल दे रहा है मामला- फोटो : Darsh News

गया: बिहार में हिजाब विवाद एक बार फिर राजनीतिक हलचल पैदा कर रहा है। इसी बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव किया। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार 74 वर्ष के अनुभवी नेता हैं और हाल में दिया गया उनके भाषण का बयान अनजाने में निकला शब्द था। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें किसी भी तरह की गलत मंशा देखना सही नहीं है। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान को लेकर विपक्ष ने कड़ा रुख अपनाया था। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का बयान एक विशेष समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाला है। इस टिप्पणी को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई थी और लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थीं। इसी विवाद पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार का पूरा राजनीतिक जीवन सामाजिक न्याय और सभी धर्मों के सम्मान को समर्पित रहा है।

यह भी पढ़े: पुलिस की वर्दी में ठगी का खेल, कोडिंग सिरप बेचने की थी साजिश !

उन्होंने कहा कि नीतीश हमेशा समावेशी विकास के पक्षधर रहे हैं और कभी भी किसी समुदाय या धर्म के खिलाफ बयान देने की मानसिकता नहीं रखते। मांझी के मुताबिक उम्र के कारण कभी-कभी शब्दों के चयन में गलती हो सकती है, लेकिन उसे दुर्भावना से जोड़ना सही नहीं है। मांझी ने विपक्ष पर भी हमला बोला और कहा कि कुछ दल इस मुद्दे को बेवजह तूल देकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जागरूक है और किसी भी गलत प्रचार में नहीं आएगी। मांझी ने सभी दलों से अपील की कि सामाजिक सौहार्द और शांति बनाए रखने की दिशा में काम करें। हिजाब विवाद पहले भी कई बार देशभर में चर्चा का विषय बन चुका है। इस बीच मांझी के बयान ने बिहार की राजनीति में नई बहस को जन्म दे दिया है।

यह भी पढ़े: जहानाबाद में कोहरे का फायदा उठाकर चोरो ने किया बड़ा कांड

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp