गया जी: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी सरकार में रहते हुए सरकार विरोधी और गठबंधन विरोधी बयान देकर राजनीतिक हलचल बढ़ाते रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। जीतन राम मांझी ने साफ शब्द में कहा कि हमारी पार्टी के गठन का 10 वर्ष बीत गए लेकिन अभी तक हम मान्यताप्राप्त पार्टी नहीं बन पाए हैं। अब हमें सिर्फ निबंधित पार्टी कहलाने में अपमान महसूस होता है।
मान्यता प्राप्त पार्टी बनने के लिए हमारी पार्टी का कम से कम 8 विधायक होना चाहिए या फिर कुल वोटिंग संख्या का 6 प्रतिशत वोट प्राप्त होना चाहिए। गठबंधन में रहते हुए इन दोनों में से एक शर्त पूरा करने के लिए हमें कम से कम 15 सीट पर चुनाव लड़ना पड़ेगा। अगर हम 15 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो कम से कम 8 विधायक हमारी पार्टी के बन जाएंगे और हमारी पार्टी मान्यताप्राप्त हो जाएगी। जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर NDA में हमें 15 सीटें नहीं दी गई तो फिर हम कम से 50 से 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे ताकि कम से कम 6 प्रतिशत वोट प्राप्त कर सकें।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में सब लोग जा रहे हैं तो सब देख भी रहे हैं कि हमारा जनाधार कैसा है। सभी लोग पैसे खर्च कर कार्यकर्ताओं को लाते हैं जबकि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता अपने आप आते हैं। NDA में सभी लोग को हमारे जनाधार का पता चल रहा है और लोग समझ भी रहे हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा था कि NDA में सीट शेयरिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बातचीत चल रही है। वे दोनों नेता गठबंधन के घटक दलों को जितनी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे सब उतनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और आज एक बार फिर उन्होंने बड़ा बयान देकर राजनीतिक घमासान शुरू कर दिया है।