पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA के सभी घटक दलों ने सीटों की संख्या को लेकर अपनी सहमति तो दे दी लेकिन उम्मीदवार के चयन पर हंगामा मचा हुआ है। जानकारी मिल रही है कि सीएम नीतीश अपनी सीटिंग सीट पर दूसरी पार्टी के द्वारा सिंबल दिए जाने की वजह से खासे नाराज हैं और वे भाजपा नेताओं से बात तक नहीं कर रहे हैं। इस बीच अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। जीतन राम मांझी ने कहा कि वे भी अपनी मनपसंद सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे यानि यह साफ है कि एक ही सीट पर NDA के दो दो उम्मीदवार आमने सामने होंगे।
मंगलवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश का नाराज होना बिलकुल ही जायज है। जब सीटों पर सहमति बन गई तो फिर दूसरे कि सीटों पर जबरन खींचतान करना सही नहीं है। जीतन राम मांझी ने नाम तो नहीं लिया लेकिन चिराग पासवान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कि नाराजगी बिल्कुल जायज है और मैं भी बोधगया तथा मखदुमपुर सीट पर अपने उम्मीदवार को सिंबल देने जा रहे हैं। हम भी अपने उम्मीदवार उतारेंगे। इस दौरान उन्होंने बिहार में NDA कि सरकार बनाने का दावा किया और कहा कि बिहार में हर हाल में NDA कि सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश को मनाने पिछले दरवाजे से पहुंचे NDA के नेता, निकलते हुए तो...
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गठबंधन में कम सीटें मिलने को लेकर भी असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि कम सीटें मिलने की वजह से पार्टी में असंतोष कि स्थिति है लेकिन फिर भी हम जंगलराज की तरफ बिहार को नहीं जाने देंगे और बिहार में एकजुट हो कर NDA की सरकार बनायेंगे। जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि 'माना की हमें कम सीटें मिली हैं,हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हुआ है,कार्यकर्ताओ में घोर असंतोष व्याप्त है जिसकी क्षतिपूर्ति भविष्य में होगी इसका आश्वासन ही मैं कार्यकर्ताओं को दे पा रहा हूं। पर इसका मतलब यह नहीं कि बिहार को जंगलराज की ओर धकेल दें। बिहार के अवाम की रातों की नींद और दिन का चैन को ख़त्म कर दें। बिहार के लिए, बिहारित के लिए, बिहारियों के मान-सम्मान के लिए… HAM सब तैयार हैं… जीतेगा का NDA,बना रहेगा बिहार का सम्मान…'
यह भी पढ़ें - CM नीतीश के आवास के बाहर सड़क पर बैठ गए गोपाल मंडल, कहा 'जब तक नहीं हो जाता है...'