Gaya :- उपचुनाव में गया के बेलागंज से जीत दर्ज करने वाली जदयू की विधायक मनोरमा देवी ने अपने क्षेत्र की गरीब जनता के लिए इस ठंड में बड़ा काम किया है. एक साथ दो ट्रक कंबल मंगवा कर करीब 25000 लोगों के बीच वितरण किया है.
इस संबंध में विधायक मनोरमा देवी ने बताया कि बेलागंज की जनता के द्वारा हमें आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है। चुकी ठंड ज्यादा है। ऐसे में ठंड से राहत देने के लिए हमने कंबल का वितरण किया है। कंबल मिलने से गरीबों के चेहरे भी खिल उठे हैं। क्षेत्र के जनता में कंबल वितरण के लिए दो ट्रक से कंबल को मंगवाया गया था, जिसे सुबह से लेकर शाम तक वितरण किया गया।
गया से मनीष की रिपोर्ट