Join Us On WhatsApp

मंत्री अशोक चौधरी ने विपक्ष और प्रशांत किशोर पर कसा तंज, कहा- वह इंटरनेशनल आदमी हैं और हम देशी हैं...

Mantri Ashok Chaudhary ne vipaksh aur Prashant Kishor par ka

Jehanabad : जहानाबाद जिले में गुरुवार को ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी अशोक चौधरी ने करीब 338 करोड़ की लागत से बनने वाली ग्रामीण सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही, उन्होंने महिला संवाद कार्यक्रम में भी भाग लिया और सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। विपक्षी दलों ने हाल ही में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की है, और इस प्रक्रिया का स्पष्ट जवाब आयोग द्वारा ही दिया जाएगा। चौधरी ने कहा कि, जो लोग पहले महाराष्ट्र चुनाव में मतदाताओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते थे, वही अब बिहार में चुनाव आयोग की पारदर्शी प्रक्रिया पर अंगुली उठा रहे हैं। विपक्ष को डर है कि, उनके फर्जी या निष्क्रिय मतदाताओं के नाम लिस्ट से कट सकते हैं। जबकि, सच्चाई यह है कि यह प्रक्रिया लोकतांत्रिक पारदर्शिता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशांत किशोर द्वारा लगातार उन पर किए जा रहे हमलों के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि, वह इंटरनेशनल आदमी हैं और हम देशी हैं, इसलिए उनके बारे में कुछ कहना उचित नहीं समझते।


जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp