Supaul : बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के समधी कैलाश प्रसाद यादव का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक बयान सुपौल का सियासी तापमान बढ़ा दिया है। दरअसल, मंत्री बिजेंद्र यादव के समधी कैलाश प्रसाद यादव ने जनसुराज पार्टी को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक बयान दिया था। वायरल वीडियो में कैलास प्रसाद यादव ने जनसुराज पार्टी का खूब महिमा मंडन किया है। उन्होंने कहा कि, जनसुराज पार्टी की इलाके में पैठ बढ़ रही है और लोग जनसुराज से जुड़ रहे हैं। लोग कई नेताओं और पार्टी को देखा एक वार जनसुराज को भी देखना चाहिए। यह भी कहा कि, प्रशांत किशोर की विचार धारा से लोग प्रभावित हो रहे हैं उन्हें किसी से अलायंस किए बगैर 243 सीट पर लड़ना चाहिए।
सोसल मीडिया पर वायरल यह बयान चूंकि सूबे के मंत्री बिजेंद्र यादव के समधी कैलास प्रसाद यादव ने दिया है। जिससे जिले का सियासी पारा भी हाई हो गया है।
सुपौल के विश्वकर्मा कहे जाने वाले जदयू के कद्दावर नेता बिजेंद्र यादव के समधी कैलाश प्रसाद यादव के इस बयान पर सियासत का रंग चढ़ने लगा। इसी बीच न जाने कौन सी बात हुई कि, अचानक मंत्री बिजेंद्र यादव के समधी कैलास प्रसाद यादव ने प्रेस ब्रीफिंग कर मीडिया के सामने अब बयान दिया है कि, उनका जनसुराज पार्टी से कोई नाता नहीं है। उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।
कैलास यादव ने जनसुराज पार्टी पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने कहा कि, जनसुराज के द्वारा जो मेरा पुराना विडियो प्रचारित किया जा रहा है वो सरासर झूठ है। तोड़ मरोड़कर मेरे बयान को दिखाया गया है। कहा कि, मंत्री बिजेंद्र यादव के कद को घटाने के लिए इस तरह का कार्य किया जा रहा है। कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि, सुपौल जिले में आगामी विधान सभा चुनाव में फिर NDA की तमाम सीटों पर जीत होगी और नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री होंगे।
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट