Join Us On WhatsApp

मंत्री नितिन गडकरी से समाजसेविका डॉ. ममतामयी प्रियदर्शनी ने सड़क चौड़ीकरण की मांग की

Mantri Nitin Gadkari se samajsevika Dr. Mamtamayi Priyadarsh

Bikram : पुरुल्स पार्टी के बिक्रम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह समाजसेविका डॉ. ममतामयी प्रियदर्शनी ने सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने NH-139 (पटना - बिक्रम - दुल्हिन बाजार - औरंगाबाद रोड) के चौड़ीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा और इसपर अविलंब संज्ञान लेने का अनुरोध भी किया है।

 

प्रियदर्शनी ने बताया कि, सिर्फ एक सड़क का मसला नहीं बल्कि यह उन अनगिनत ज़िंदगियों का सवाल है जो हर दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाओं, जाम और असुविधा का सामना कर रहे हैं। बता दें कि, हर दिन कोई न कोई परिवार इस डेथकॉरिडोर पर उजड़ जाता है। कोई मां अपने बेटे को खोती है, कोई पिता बेसुध लौटता है, तो कोई बच्चा अनाथ हो जाता है। हर दुर्घटना के पीछे एक टूटा हुआ सपना है और हर ट्रैफिक जाम के पीछे एक असहाय गर्भवती महिला या ज़िंदगी-मौत से जूझता कोई मरीज होता है। वहीं लोगों की ओर से निरंतर NH-139 के चौड़ीकरण की मांग और इस मार्ग पर रोजाना घट रही दुर्घटनाओं की पीड़ा से बहुत मर्माहत होती हूं। वहीं डॉ. ममतामयी ने कहा कि, इसीलिए हमने मंत्री जी से मिलकर जनमानस की पीड़ा उन तक पहुंचाने का निर्णय लिया। उन्होनें ये भी कहा कि, मंत्री जी ने हमारे ज्ञापन और अनुरोध को अत्यंत गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि, इस पर कार्य इसी वर्ष प्रारंभ किया जाएगा और यह भी स्पष्ट किया कि, पहले घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बायपास का निर्माण किया जाएगा, तत्पश्चात NH-139 के चौड़ीकरण का कार्य शुरू होगा। वहीं नितिन गडकरी ने हमारे ज्ञापन पर स्वहस्ताक्षरित नोट लिखकर अपने ओएसडी को निर्देशित किया कि, शीघ्रातिशीघ्र इस पर संज्ञान लिया जाए। उन्होंने सड़क केवल एक मार्ग नहीं, बल्कि उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली जीवनरेखा है। पटना की रोज़मर्रा की ज़रूरतें इसी मार्ग से पूरी होती हैं। लेकिन, आज इसकी हालत भीड़, दुर्घटनाएं और घंटों के ट्रैफिक जाम की वजह से विकास का प्रतीक नहीं, बल्कि पीड़ा का पर्याय बना चुकी है।


उन्होंने बताया कि, मंत्री से चार/छह लेन सड़क का शीघ्र निर्माण करने, रेत लदे ट्रकों के लिए अलग गलियारे और चेकपोस्ट, भीड़भाड़ वाले कस्बों बिक्रम, दुल्हिन बाजार, पालीगंज आदि के लिए बायपास, ट्रक पार्किंग जोन और यातायात नियमों का सख़्ती से पालन के लिए शिष्टमंडल में बिक्रम विधानसभा के बराह गांव निवासी नवलेश शर्मा, चेसी गांव निवासी मृगेंद्र कुमार शामिल थे। उन्होने कहा कि, हमें विश्वास है कि हमारे द्वारा मंत्री जी को सौंपी गई ज्ञापन, उन तमाम पीड़ितों की आवाज़ बनेगी जो अब तक अनसुनी रह गई थी। यह सिर्फ एक सड़क की नहीं, बल्कि जनजीवन की सुरक्षा की मांग है। 



बिक्रम से संदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp