Patna : बिहार मध निषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने बड़ा बयान दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी के छात्र युवा सांसद कार्यक्रम को लेकर हमला बोला है। छात्रों के बीच कलम बांटने को लेकर उन्होंने कहा कि, कलम बांटने से कुछ नहीं होगा, उनको ज्यादा अच्छा रहेगा कि वह लाठी बांट दें। वहीं बढ़ते अपराध की घटना पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव क्राइम बुलेटिन क्या जारी करेंगे। पहले अपने माता-पिता के कार्यकाल का जो अपराधी घटना होता था उसका हिसाब दे तब बात करें। उनसे पूछा गया कि, जनप्रतिनिधियों को आखिर लाइसेंस क्यों दिया जा रहा है। हथियारों का क्या बिहार में अपराधी घटना हुई है ज्यादा इसीलिए उन्होंने कहा कि, नहीं संवैधानिक अधिकार है सभी को लाइसेंस लेने का अधिकार है सभी को अपनी जिंदगी की सुरक्षा करने का अधिकार है। इससे अपराध का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि, जिन प्रतिनिधियों को लाइसेंस मिला है। वह अपनी सुरक्षा के लिए ही उसका इस्तेमाल करेंगे।