Gaya Ji : बिहार के गया जी के परैया में युवा जदयू के द्वारा आयोजित युवा समागम सह छात्र-छात्राएं सम्मान समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मंत्री श्रवण कुमार के अलावे नीतीश पटेल, गया युवा जदयू के अध्यक्ष रामाकांत कुमार उर्फ सतीश पटेल, विधायक मनोरमा देवी समेत कई पटना से आए और जिले के नेता मौजूद थे।
युवा जदयू जिलाध्यक्ष रामाकांत उर्फ सतीश पटेल ने कहा- गुरुआ विधानसभा में इस बार हो जदयू का प्रत्याशी
इस दौरान युवा समागम समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि, यह एक बड़ा आयोजन है, जिसे गया जिला युवा जदयू के द्वारा आयोजित कराया गया है। इसके लिए गया जदयू के युवा के अध्यक्ष रामाकांत कुमार उर्फ सतीश पटेल और मुखिया संगीता देवी को धन्यवाद देते हैं। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि, इस कार्यक्रम में हम बताने आए हैं, कि हम लोगों ने बिहार का बड़ा बदलाव किया है। 20 सालों के दौरान बिहार में ऐसे काम किए गए, जो असंभव थे. पुल पुलिया, सड़के, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा सभी गांवों की पहुंच तक लाया। बिहार आज बदला है।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि, आज का बिहार और 2005 के पहले का बिहार में आसमान जमीन का फर्क है। हम आग्रह करते हैं, वैसे लोगों से जिनकी उम्र 40, 50, 60, 70 साल की है। ये लोग अपने 2005 के के पहले का बिहार कैसा था, यह 25 साल की उम्र तक के वोटर को जरूर बताएं। 2005 के पहले का बिहार जंगल राज वाला बिहार के रूप में प्रसिद्ध था, यह जरूर बताएं। साथ ही, हम लोगों ने 2005 के बाद से विकास का जो धारा बिहार में शुरू किया, वह लगातार बढ़ता गया और हमने बिहार की तस्वीर को खूबसूरत बना दिया है। 2005 से पहले तक 6:00 की शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते थे, लेकिन अब देर रात्रि तक आवागमन करते रहते हैं, यह बदला हुआ बिहार है। इस तरह हमने विकास वाला बिहार के साथ-साथ अपराध-अपराधियों से मुक्त बिहार का निर्माण किया है। हालांकि, मंत्री ने कहा कि फिलहाल में बिहार में जो घटनाएं बढी है, उसकी हम लोग समीक्षा कर रहे हैं।
हम लोग का एक ही मकसद है विकास युक्त बिहार और अपराध मुक्त बिहार, उसे हम लोग पूरा करने का काम कर रहे हैं। वहीं, गया जिला युवा जदयू के अध्यक्ष रामाकांत कुमार उर्फ सतीश पटेल ने कहा कि, आज गुरुआ विधानसभा के परैया प्रखंड में युवा समागम और छात्र छात्राएं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नितीश पटेल समेत अन्य नेता शामिल हुए. युवा जनता दल यूनाइटेड का यह प्रोग्राम काफी सफल रहा है।
बिहार में युवाओं के हक के लिए इस तरह का कार्यक्रम किया गया। वहीं हर कार्यक्रम का एक मकसद होता है, इसमें एक मकसद यह भी है, कि बिहार विधानसभा चुनाव में गुरुआ विधानसभा का टिकट एनडीए से जदयू को दिया जाए। क्योंकि, इस सीट पर भाजपा लगातार हारी है। ऐसे में जदयू के कोटे मे यह सीट कर दिया जाए। सतीश पटेल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए लोगों का धन्यवाद दिया।
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट