पटना: बिहार में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होना है और ऐसे में बिहार में अधिकारियों के तबादला का सिलसिला जारी है। एक बार फिर बिहार में 6 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है साथ ही उन्हें अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। मामले में बिहार के गृह विभाग के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल को गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित कर दिया गया है। वे पूर्व की तरह सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। इसके साथ ही गन्ना उद्योग विभाग के सचिव बी कार्तिकेय धनजी का ट्रांसफर लघु जल संसाधन विभाग में सचिव के पद पर किया गया है। वे पहले की तरह सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे साथ ही उन्हें उद्योग विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
यह भी पढ़ें - लगातार तीसरे महीने CM ने DBT से जारी की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि, एक करोड़ से अधिक लाभार्थी को...
सामान्य प्रशासन विभाग ने पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रही छिरिड वाई भूटिया को स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव पद का जिम्मा दिया गया है। वहीं जल संसाधन विभाग के अपर सचिव यशपाल मीणा को स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव का जिम्मा दिया गया है। जबकि मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के निबंधन महानिरीक्षक सह उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए सहयोग समितियां का निबंधक बनाया गया है। इसके साथ ही वे पहले की तरह कार्यक्रम अनुश्रवण बिहार विकास मिशन में अपर निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। साथ ही सहयोग समितियां के निबंधक अंशुल अग्रवाल को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में निबंधन महानिरीक्षक सह उत्पाद आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है।
यह भी पढ़ें - देश को मिल गया नया उप राष्ट्रपति, NDA उम्मीदवार ने दर्ज की जीत...