पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद टीम इंडिया के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना किसी सिरदर्द से कम नहीं रह गया है. बता दें कि, सबसे ज्यादा गंभीर चोट शुभमन गिल को लगी. गिल का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. उधर, केएल राहुल भी चोटिल हो गए थे. लेकिन वे अब फिट हैं. तो वहीं सरफराज खान को भी हल्की चोट लगी थी. हालांकि खबर यह भी है कि, वे भी ठीक है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन को लेकर ही सवाल उठ रहे हैं...
बता दें कि, रोहित बेटे के जन्म के बाद कुछ वक्त और परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. वे इसी वजह से पर्थ टेस्ट में नहीं होंगे. उनकी गैरमौजूदगी में बुमराह कप्तानी करेंगे. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जयसवाल के साथ केएल राहुल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. राहुल चोटिल हो गए थे. लेकिन बीसीसीआई ने रविवार शाम जानकारी दी कि वे अब फिट हैं. लिहाजा अब ओपनिंग के लिए मैदान पर आ सकते हैं. टीम इंडिया के पास बॉलिंग के लिए कई अच्छे विकल्प हैं. बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है.
वहीं, अब इनके साथ और कौन होगा, यह कहना अभी मुश्किल है. हेड कोच गौतम गंभीर का फैसला अहम होगा. प्रसिद्ध टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं. आकाश दीप का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इन दोनों के साथ हर्षित भी दावेदार हैं. इसके अलावे यह भी चर्चा है कि, विराट कोहली चार नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं. उनके साथ-साथ ऋषभ पंत और सरफराज खान को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. पंत अनुभवी हैं और भरोसेमंद भी हैं. ध्रुव जुरेल पर भी विचार किया जा सकता है. साथ ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को भी पर्थ टेस्ट के लिए मौका मिल सकता है.