वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार और आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। रविवार को महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव अपने भाई तेज प्रताप के विधानसभा क्षेत्र महुआ में उनके विरुद्ध चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजद प्रत्याशी मुकेश रौशन के लिए लोगों से वोट करने की अपील की साथ ही इशारों इशारों में अपने भाई तेज प्रताप पर भी जम कर हमला किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी से ऊपर कोई नहीं हो सकता है। महुआ में मुकेश रौशन को टिकट दे कर लालू यादव ने भेजा है।
यह भी पढ़ें - दरभंगा में लालू परिवार पर बरसे सम्राट चौधरी, कहा 'बिहार नहीं परिवार का विकास...'
तेजस्वी ने कहा कि पार्टी सब कुछ होता है, इससे बड़ा कोई नहीं हो सकता है। इस बार विधानसभा चुनाव में कोई कन्फ्यूजन नहीं है महुआ में एक बार फिर से मुकेश रौशन ही जीत कर सदन जायेंगे और राज्य में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। बता दें कि तेज प्रताप यादव के कथित प्रेम प्रसंग की वजह से लालू यादव ने पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाई और राजद के विरुद्ध अपने उम्मीदवार भी उतारे और खुद भी महुआ सीट से मैदान में उतर गए।
यह भी पढ़ें - राजधानी पटना में PM मोदी ने किया रोड शो, CM नीतीश नहीं मौजूद लेकिन...