Daesh NewsDarshAd

पटना मेयर सीता साहू के होली मिलन समारोह में शामिल हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत कई गणमान्य...

News Image

Patna City :-पूरे बिहार समेत देश भर में होली मिलन समारोह का आयोजन जगह-जगह किया जा रहा है इसी कड़ी में आज पटना की मेयर सीता साहू के द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, क्योंकि पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद समेत कई दिग्गज नेता, पूर्व मंत्री, विधायक और गणमान्य लोग शामिल हुए।

 इस दौरान सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ फूलों की होली खेली गई.होली के रंग और उमंग से सराबोर इस समारोह में मेयर सीता साहू ने स्थानीय लोगों के लिए विशेष इंतजाम किए। खाने-पीने की भरपूर व्यवस्था की गई, जिसमें शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन दोनों मौजूद रहे। पारंपरिक पकवानों के साथ ही विशेष व्यंजनों का भी स्वाद मेहमानों ने लिया.इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे। मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार और पुत्रवधू भी पूरे कार्यक्रम में सक्रिय नजर आए और मेहमानों का स्वागत करते दिखे।

भारी भीड़ और उल्लास से सराबोर इस होली मिलन समारोह में लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया, अबीर उड़ाए और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। ढोल-नगाड़ों की गूंज और होली के लोकगीतों पर लोगों ने जमकर नृत्य किया।

 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image