Saharsa :- भीषण आग की वजह से कई घर जलकर राख हो गया और लाखों की क्षति हुई इसकी वजह सहरसा में रेलवे फाटक भी बनी जिसके बंद रहने की वजह से काफी देर तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी जाम में फांसी रही. वहीं घटना की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी ने भी समय से रिस्पांस नहीं लिया जिससे लोगों में नाराजगी है.
बताते चलें कि शुक्रवार की देर कल शाम सौरबजार प्रखंड के चंदौर गांव में आग लग गई। देखते-देखते आग गांव में फैलने लगी. लोगो की ओर पुलिस प्रशाशन ने सहरसा अग्नि शाम सेवा को कॉल किया ।
कॉल आते ही गाड़ी दमकल अपने लक्ष्य की ओर चली मगर सहरसा बंगाली ढ़ाला बंद रहने के चलते गंतव्य पर समय से नहीं पहुंच पाए.रेलवे फाटक बंद रहने के चलते दमकल की गाड़ी घंटों तक फंसी रही । इस तरह की परेशानी काफी दिनों से इस इलाके के लोगों को हो रही है. इस रेलवे गुमटी पर प्रस्तावित ओवर ब्रिज नहीं बनने के कारण हो रही है
जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची 3/4घर जल कर रख हो गया। सामान के साथ भी कई मवेशी भी झुलस गए. सूचना के बाद जिला परिषद् उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और अधिकारियों से बात कर सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया.
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट