Daesh NewsDarshAd

पटना के बाढ़ में भीषण आग से कई घर स्वाहा..

News Image

Barh :- पटना के बाद में भयानक अग्निकांड हुआ है जिसमें 50 से ज्यादा लोगों का घर जलकर खाक हो गया है.यह हादसा बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-26 बाजितपुर नया टोला दयाचक में हुआ है. झोपड़ी में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ। आग ने आसपास की झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लगभग पच्चास सदस्यों वाले परिवार का घर पूरी तरह उजड़ गया।

आग लगने की खबर मिलने पर दमकल विभाग को सूचित किया गया, लेकिन उनके पहुंचने से पहले आसपास के लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की।  आग इतनी तेज थी कि बाल्टियों से पानी डालने के बावजूद उसे काबू नहीं किया जा सका। दमकल के पहुंचने तक लगभग सभी झोपड़ियां जलकर खाक हो चुकी थीं।

इस हादसे में छोटे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी ठंड के मौसम में बेघर हो गए। मौके पर पहुंचे बाढ़ नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता के भाई ने आश्वासन दिया कि पीड़ितों को स्थाई रैन बसेरा में ले जाया जाएगा। वहीं, कंबल और अन्य जरूरी सामानों का भी इंतजाम किया जा रहा है।वार्ड नंबर-26 के पार्षद पति चुन्नू कुमार ने भी तत्काल कंबल उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू की। 

इस हादसे से रोते-बिलखते पीड़ितों ने मीडिया के सामने अपना दर्द साझा किया और मदद की गुहार लगाई है। आग लगने के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची 112 नं की पुलिस जांच में जुटी है।

बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image