Breaking - देश की राजधानी दिल्ली में धमकी देने का सिलसिला जारी है आज एक बार फिर से कई प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ने की धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद संबंधित स्कूलों में हड़कंप मचा है. स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है, वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के DPS ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान, मॉडर्न स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दी गई है. रात 12:54 पर ईमेल के जरिए धमकी भरा संदेश भेजा गया है, जिसमें लिखा गया है कि यह ईमेल आपको यह सूचित करने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक हैं और मुझे यकीन है कि आप सभी अपने छात्रों के स्कूल परिसर में प्रवेश करने पर बार-बार उनके बैग की जांच नहीं करते हैं. इस गतिविधि में एक गुप्त डार्क वेब समूह शामिल है और कई लाल कमरे भी हैं. बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली हैं. और, आज से 14 दिसंबर तक, मतलब कल, दोनों दिनों में, एक अपेक्षित पैरेंट्स-टीचर मीटिंग होने वाली है और, हमारे स्रोतों के माध्यम से, यह भी पुष्टि हुई है कि सभी ईमेल में शामिल स्कूलों में से एक वर्तमान में अपने खेल दिवस के लिए मार्चिंग कर रहा है, जिसमें छात्र एक सामूहिक मैदान में इकट्ठा होते हैं, जिससे भारी भीड़ होती है.
इस धमकी के बाद एक तरफ जहां पुलिस मामले की छानबीन कर रही है वहीं स्कूल कैंपस में दमकल की टीम भी भेजी गई है ताकि अगर किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो उसका सामना किया जा सके.
बताते चलें कि इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को एक साथ ईमेल के जरिए उड़ाने की धमकी दी गई थी उस मामले में जांच की गई थी लेकिन किसी प्रकार का विस्फोटक स्कूल परिसर में नहीं मिला था. इस धमकी के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के गृह मंत्रालय पर सवाल उठाया था और कहा था कि आखिर दिल्ली की कानून व्यवस्था दिनों दिन खराब हो रही है और गृह मंत्री अमित शाह कुछ जवाब तक नहीं दे रहे हैं. स्कूलों में मिली धमकी से छात्र और छात्रा के साथ ही स्कूल प्रबंधन और अभिभावक काफी परेशान है. अब एक बार फिर से धमकी मिली है तो इस मुद्दे पर फिर से राजनीतिक बयानबाजी होने की संभावना जताई जा रही है.