Desk:- दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी, वोटिंग के बाद एग्जिट पोल ने सभी राजनीतिक दल के नेताओं की नींद उड़ा दी थी. आज सभी सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है.. इस बार नतीजे में काफी उलटफेर देखा जा रहा है और कई पुराने दिग्गज पिछड़ते नजर आ रहे हैं जबकि कहीं नए प्रत्याशी बढ़त बना रहे हैं. हम आपको अपडेट खबर बता रहे हैं..
शुरूआती रुझान में बैलेंस पेपर की गिनती में बीजेपी ज्यादा सीटों पर आगे दिख रही है वही, नई दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. वही दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री अतिशी भी वैलेड पेपर की गिनती में पीछे चल रही है.बीजेपी 5 सीट पर आम आदमी पार्टी तीन सीट पर और कांग्रेस एक सीट पर आगे बढ़ती हुई दिख रही है.
. आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं
. अंबेडकर नगर से आप के अजय दत्त आगे
बाबरपुर से गोपाल राय आगे