Join Us On WhatsApp

नशा के खिलाफ पटना के सड़कों पर मैराथन, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी हुई शामिल..

Marathon on the streets of Patna against drug addiction, bad

Patna - बिहार में खेल और खिलाड़ियों की गतिविधि हाल के दिनों में बढ़ी है. राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई देशों की महिला खिलाड़ी शामिल हुई हैं वहीं आज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल  पटना में आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल हुई और यहां के युवाओं को प्रोत्साहित किया.

 दरअसल पटना में आज 'नशा मुक्त बिहार' बनाने को लेकर मद्य निषेध विभाग द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था, इसमें विभागीय मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा समेत कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी  मौजूद रहे.वहीं   मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने शिरकत की. साइना नेहवाल ने इस प्रतिस्पर्धा की शुरुआत झंडा दिखाकर किया. साइना नेहवाल ने बिहार के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस मैराथन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इससे उन्हें काफी अच्छा लगा. साइना ने कहा कि अगर स्वास्थ्य अच्छा है तो सब कुछ अच्छा हो सकता है. उन्होंने लोगों को फिट रहने की सलाह दी. 

इसमें काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. करीब 10000 लोगों ने इस मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.

 पटना में आयोजित इस मैराथन को चार राउंड में बांटा गया था. आज के इस मैराथन में सबसे लंबी दौड़ 41 किलोमीटर की रखी गयी थी वही दूसरे राउंड के दौर को 21 किलोमीटर का रखा गया था.  तीसरे राउंड की दौड़ 11 किलोमीटर की थी तो वहीं चौथे राउंड की दौड़ 5 किलोमीटर की था. मैराथन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले के लिए करी 50 लख रुपए की अलग-अलग पुरस्कार की राशि का इंतजाम किया गया था.इस अवसर पर डीजे ओली का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. डीजे ओली की प्रस्तुति पर पटनावासी खूब थिरके.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp