Patna : गंगा पथ पर बना रही पटना स्मार्ट सिटी की दुकानों के आवंटन से संबंधित किसी भी अफवाह पर आमजन ध्यान ना दें। बता दें कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इनफ्लुएंसर द्वारा दुकान के नाम पर राशि और कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। इससे बचने के लिए आमजनों को सतर्क किया जा रहा है। जो कि, पुरी तरह से भ्रामक और सत्य से विहीन है। जा रहा है। बता दें कि, आम लोगों को सूचित किया गया है कि, ऐसे किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। खास बात आपको बता दें कि, मरीन ड्राइव पर दुकान का आवंटन अभी नहीं किया जा रहा है। एलॉटमेंट की प्रक्रिया के लिए दुकानदारों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। वहीं आवंटन के लिए इस टीम में जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सदस्य शामिल रहेंगे। वहीं, सभी मीडिया कर्मियों खासकर सोशल मीडिया के पत्रकारों से इस तरह की किसी भी भ्रामक खबर फैलाने से सतर्क रहे।