Join Us On WhatsApp

रसगुल्ले की वजह से टूट गई शादी, गया जी के होटल में हुआ ऐसा कि पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप...

रसगुल्ले की वजह से टूट गई शादी, गया जी के होटल में हुआ ऐसा कि पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप...

Marriage broke because of Rasgulla
रसगुल्ले की वजह से टूट गई शादी, गया जी के होटल में हुआ ऐसा कि पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप...- फोटो : Darsh News

गया जी: अभी शादी ब्याह का समय है और लगभग हर दिन शहर समेत गांवों में शादी की शहनाई बज रही है। हर तरफ ख़ुशी और हर्ष का माहौल बना हुआ है इस बीच गया जी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गया जी में एक शादी समारोह में रसगुल्ला कम पड़ने की वजह से लड़की और लड़के पक्ष के लोगों के बीच जम कर मारपीट हुई और शादी भी टूट गई।

मामला गया जी के बोधगया में स्थित एक निजी होटल का है जहां एक शादी समारोह आयोजित किया गया था। 29 नवम्बर की घटना का सीसीटीवी फूटेज अब सामने आया है जिसमें मारपीट की घटना भी कैद हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बारातियों को खाना खिलाया जा रहा था और इस दौरान रसगुल्ला कम पड़ने की वजह से बहसबाजी शुरू हुई और बात बढ़ते बढ़ते मारपीट होने लगी। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सी भी चलाई साथ ही जिसके हाथ जो भी लगा उसने उसी से दूसरे की पिटाई की। घटना में दोनों पक्षों से कई लोग जख्मी हो गए हैं।

यह भी पढ़ें        -       नीतीश के नरेंद्र बने दूसरी बार विधानसभा उपाध्यक्ष, सीएम ने दी जिम्मेवारी तो सर्वसम्मति से चुने गए...

घटना के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर दिया और बोधगया थाना में लड़के पक्ष के ऊपर दो लाख रूपये डिमांड किये जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। लड़की पक्ष का कहना है कि सब कुछ सामान्य था लेकिन इस बीच लड़के पक्ष के लोगों ने दो लाख रूपये की डिमांड कर दी।

मामले में लड़के पक्ष के लोगों ने कहा कि रसगुल्ला की कमी की वजह से कुछ लोगों ने हंगामा शुरू किया और मारपीट भी हुई। इस घटना में दोनों पक्ष से लोग घायल हो गए हैं बावजूद इसके हमलोग शादी के लिए तैयार थे लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने शादी से मना कर दिया। लड़के पक्ष के लोगों ने बताया कि होटल की बुकिंग भी हमने ही की थी लेकिन समझौते की बातचीत के बीच ही दुल्हन पक्ष के लोग शादी के लिए लाये गए जेवर गहने लेकर होटल से चले गए। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये गए हैं।

यह भी पढ़ें        -       लगातार तीसरे दिन इंडिगो की सैकड़ों उड़ाने रद्द, एयरपोर्ट पर बढ़ रहे यात्रियों की भीड़ और हंगामा..

गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp