Daesh NewsDarshAd

जुलाई में शादी,दिसंबर में मौत, नालंदा में विवाहिता की हत्या..

News Image

.Nalanda - दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला नालंदा जिला से प्रकाश में आया है. घटना सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव का है. मृतका की पहचान में हुसैना गांव निवासी रविश कुमार की 20 वर्षीय पत्नी सोनम कुमारी के तौर पर हुई है. 

मृतका के पिता अजय कुमार ने घटना के संबंध में बताया जुलाई 2024 में बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम से की गई थी. दहेज में जो मांग किया गया था, उसे भी पूरा किया जा चुका था, बावजूद इसके दामाद दो लाख रुपए अलग से बाइक के लिए शादी के महज कुछ दिन  बाद से ही प्रताड़ित करने लगा. कई बार मृतका ने घर से पैसा मांगने पर इंकार करती तो उसे पीटा जाता था. दहेज नहीं देने पर विवाहिता को अक्सर ससुराल पक्ष के द्वारा प्रताड़ित भी किया जाता था. इसी वजह से कल भी दोपहर को मृतका का हसबैंड और उसकी बहन पैसे की मांग की तो सोनम ने विरोध किया तो भाई बहन मारपीट कर गाला दबाकर हत्या कर घर से फ़रार हो गया. घटना की जानकारी पड़ोसियों ने मृतका के परिवार वालों को दी. तब मृतका के मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे. तो घर पर कोई नहीं था और शव ज़मीन बिस्तर पर अचेतावस्था में पड़ा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिवार वालों ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा.

वहीं, घटना के संबंध में सरमेरा थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी मो. अजहरुद्दीन ने बताया कि शिकायत मिली है. लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. फ़िलहाल शव परिजनों को सौप पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.

 नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image