Nalanda :- 5 मई को धूमधाम से शादी और 11 मई को ससुराल में घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ दुल्हन का शव मिला है. इस मौत की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
यह सनसनीखेज मामला नालंदा जिले के राजगीर थाना के ठाकुर स्थान की है. मिली जानकारी के अनुसार 5 में को राजगीर ठाकुर स्थान के अरुण कुमार की शादी खुदागंज के बौरी डीह निवासी डोली कुमारी से धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा था. 11 मई को पति अरुण कुमार मवेशियों का चारा लाने बाहर गया था वहीं सास, ससुर और परिवार के अन्य लोग खेत पर काम करने गए थे जब ये लोग शाम में घर लौटे तो अपनी घर की नई बहू को फंदे से लटका हुआ पाया. इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया.आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए. परिवार वालों ने तुरंत ही दुल्हन के मायके वालों और पुलिस को इसकी सूचना दी. राजगीर थाना की पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम कराया है.
परिवार के कुछ लोगों ने बताया कि डोली कुमारी इस शादी से खुश नहीं थी यही वजह है कि उसने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. वहीं परिवार के लोग इस मौत को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बोल पा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.