Daesh NewsDarshAd

भागलपुर में पहले प्रेमिका से कोर्ट में शादी,फिर प्रेमी ने लगा ली फांसी..

News Image

Bhagalpur:- दुखद खबर भागलपुर जिले से है. यहां ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी स्थित आर एन झा लेन में एक युवक ने रस्सी का फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली . मृत युवक की पहचान चुन्नी देव सिंह के पुत्र संदीप के रुप में हुई हैं. 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन दलबल के साथ पहुंचकर फोरेनसिक टीम को बुलाया जहाँ जाँच के उपरांत फोरेनसिक टीम ने रस्सी समेत कई साक्ष्य को इकट्टा कर जाँच के लिए ले गए हैं। वही परिजनों ने आशंका जाहिर किया हैं कि मृतक संदीप की प्रेमिका ने उसकी हत्या की हैं, जिसको लेकर पुलिस ने प्रेमी को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी हैं.  घटना स्थल पर सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने जाँच को लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने बताया की मृतक युवक का मुंगेर जिला की रहने वाली एक लड़की के साथ चार साल से प्रेम प्रसंग था और दो साल पहले दोनों ने कोर्ट मैरेज शादी किया था, जिससे मृतक के घर वाले राजी नही थे, जिसके कारण युवक तनाव में रहता था. फिलहाल पुलिस टीम ने शव कप कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और सभी बिंदुओं पर जाँच कर रही है.

  भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image