Katihar :- विवाहिता की पीट पीट कर हत्या कर सबको फंदे से लटकाने का मामला कटिहार से सामने आया है.यह आजमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलमनी पंचायत के धमाईकॉल गांव की है.
हत्या का आरोप परिवार पर ही लगा है.दहेज लोभी परिवार ने मिलकर विवाहिता की पीट पीट कर हत्या कर दी। साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से लाश को फंदे में लटका दिया गया। मृतका के पिता मोहम्मद सथैया के आवेदन पर हत्या का मामला आजमनगर थाने में दर्ज किया गया है।
दिए गए आवेदन में बताया गया है कि मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार बेटी की शादी 10 वर्ष पूर्व शीतलमनी पंचायत अंतर्गत धमाईकोल गांव निवासी मोहम्मद राजू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उक्त मामले में कई बार गांव में पंचायत भी हुई थी। पंचायत के लोग ने समझा बूझाकर पति पत्नी को मिला दिया करते थे, परंतु सोमवार के दिन अहले सुबह पति मोहम्मद राजू सास रोशन निखत खातून समेत ससुराल वालों ने मेरी बेटी को पीट पीट कर हत्या कर दिया। तत्पश्चात साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से लाश को फंदे में लटका दिया गया।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मृतका रिजवाना के पिता के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया है। फॉरेंसिक जस्ट टीम के द्वारा जांच कराया जा रहा है हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट