Join Us On WhatsApp

गया के इमामगंज में विवाहिता की मौत, पति और सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज..

Married woman dies in Imamganj, Gaya, case filed against hus

Gaya: बिहार के गया में इमामगंज थाना क्षेत्र के झरहा गांव में एक महिला गुड़िया कुमारी का संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। मृतक महिला के पिता दयानंद राम ने सास ससुर और पति पर हत्या का आरोप लगाया है। उनके पिता का कहना है कि दहेज को लेकर सास ससुर और पति के द्वारा हमेशा से थार गाड़ी, सोने का चैन और नगद रुपए का डिमांड किए जाने लगा, जब डिमांड पूरा नहीं किया गया तो मेरे बेटी का गला दबाकर हत्या किया गया है। क्योंकि मेरी बेटी के गले में गला दबाने का निशान भी है। सास ससुर और पति छुपाने के लिए आत्महत्या बता रहे हैं। जबकि इसकी गला दबाकर हत्या की गई है। 

मृतक महिला के पिता दयानंद राम ने बताया कि हम वजीरगंज थाना क्षेत्र के पूनामा का रहने वाले है, अपनी बेटी गुड़िया कुमारी का शादी वर्ष 2018 में इमामगंज के झरहा गांव के रहने वाले अरुण उमेश राम के पुत्र मनोज कुमार से हिंदू रीति रिवाज से किए थे। सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन जब से मेरी बेटी का बच्ची जन्म लिया, तब से दहेज को लेकर प्रताड़ित किए जाने लगा, बेटी के पति मनोज कुमार इंजीनियर है जो दुबई में रहता है लेकिन वह 10 दिनों से अपने घर पर आया हुआ है और वह मेरी बेटी का साजिश के तहत हत्या कर आज ही वह जाने वाला था, ताकि हत्या का रूप आत्महत्या में बदला जा सके। 

इमामगंज पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है और हर एक पहलुओं पर जांच कर रही है। सास-ससुर और पति के खिलाफ मगध मेडिकल थाना में दहेज प्रताड़ना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक महिला गुड़िया कुमारी का मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराई गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि हत्या है या आत्महत्या। 


गया से मनीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp