Daesh NewsDarshAd

पश्चिम चंपारण में विवाहिता की हत्या, पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज..

News Image

Bettiah :-  प•चम्पारण के मझौलिया थाना क्षेत्र मे एक विवाहिता दहेज की बली चढ गई.दहेज में 2 लाख रुपए की मांग कर रहे थे.हत्या कर शव को जला दिया.
मृतका की मां ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई.
मझौलिया पुलिस ने मृतका के मां के आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कर मामले की अनुसंधान में जुट गई है । इस सम्बन्ध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि मझौलिया थाना कांड संख्या 101/25  के तहत नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है। आवेदिका मुसमात अनु देवी जिला पूर्वी चंपारण थाना पालनावा निवासी ने थाना में आवेदन दी है। आवेदिका ने आवेदन में लिखा है कि मैं अपनी पुत्री रूपांजलि देवी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ वर्ष 2018 में मझौलिया थाना बखरिया थवैया निवासी गुड्डू सिंह पिता सजावल सिंह से की थी । पिछले वर्ष से ही 2 लाख रुपए दहेज के रूप में मांग कर रहे थे । नहीं देने पर मेरे बेटी को प्रताड़ित की जा रही थी तथा मेरे पुत्री को घर से निकाल दिया गया था जो अपने तीनों बच्चों के साथ मेरे पास रहती थी । विगत एक महा पूर्व मृतिका अपने ससुराल बखरिया थवैया आई हुई थी । मेरे पुत्री के देवर फोन किया कि आपकी बेटी मर गई है आप लोग आ जाइए । सूचना मिलते ही हम लोग बखरिया थवैया आए तो देख की मेरे पुत्री का शव नहीं है। परिजन घर छोड़ फरार हैं। गांव के लोगों से मालूम हुआ कि आपकी पुत्री का शव को जला दिया गया है। तब हम लोग थाना में आकर आवेदन दिए.
इस संदर्भ में कांड के अनुसंधान कर्ता पुलिस निरीक्षक मनिद्र कुमार ने बताया कि जली हुई शव का अवशेष को एकत्र कर जांच के लिए  भेजा गया है।  पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।


बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image