भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज काफी दिलचस्प हो गया है. दोनों टीम ने एक-एक मैच अपने नाम कर लिया है. ऐसे में अब तीसरे मैच की बारी है, जिस पर फैंस की नजरें टिकी हुई है. पिछले दिनों एक वीडियो भारतीय खिलाड़ियों से जुड़ा सामने आया था, जिसमें देखा गया था कि जीत पाने के लिए वे जमकर पसीना बहा रहे थे. इसी क्रम में अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी गाबा में भिड़ेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार सानि कि 14 दिसंबर से खेला जाएगा. यह तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. इधर, मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:50 बजे से शुरू होगा. वहीं मैच का टॉस भारत के समय के अनुसार सुबह 5:20 बजे होगा. बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे. इसके अलावा मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक इस टेस्ट को डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर स्ट्रीम कर पाएंगे.
पिछले कुछ सालों का जिक्र किया जाए तो, चार साल पहले 2020 में टीम इंडिया ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी. तब भारत ने कंगारुओं को तीन विकेट से हराया था. इस मैच के हीरो ऋषभ पंत रहे थे. तब 1988 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैदान पर हारी थी. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद पहली पारी में 369 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 336 रन बनाए. फिर ऑस्ट्रेलिया ने 294 रन बनाए. इस बार भारत ने सात विकेट खोकर 329 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया. भारत के लिए शुभमन गिल ने 91 और ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रन बनाए थे. वाशिंगटन सुंदर ने भी 29 गेंद में 22 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.