IPL 2025 में आज मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला है, जिसको लेकर क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड हैं. पिछले साल के उप विजेता सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में 286 रन बनाकर 44 रन से शानदार जीत हासिल की थी लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाज कुंद पड़ गए जिसका असर परिणाम पर भी साथ देखने को मिल रहा है. बता दें कि, आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर सनराइजर्स की टीम पिछले तीन मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है.
वहीं, बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसे इन मैच में हार का सामना करना पड़ा. इससे उसका नेट रन रेट भी खराब हो गया. बता दें कि, यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है, जहां की पिच रिपोर्ट की बात करें तो, इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है. यहां पर बल्लेबाज खुलकर रन बनाते हैं. हालांकि, तेज गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है. स्पिनर्स के लिए इस पिच पर ज्यादा कुछ खास नहीं मिलता है. यहां पर चौके-छक्के भी जमकर लगते हैं. इस पिच पर पहली पारी का अच्छा स्कोर 180 से ज्यादा कुछ भी हो सकता है.
इधर, पिछले साल हैदराबाद में जमकर रनों की बारिश हुई थी. आज भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. वहीं, हैदराबाद की वेदर रिपोर्ट पर नजर डालें तो खबर के मुताबिक, 12 अप्रैल को हैदराबाद का मौसम साफ है. हैदराबाद और पंजाब के बीच होने वाले आईपीएल मैच में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, जो शाम 7:30 बजे शुरू होगा. मैच के दिन हवा की गति लगभग 9-16 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है, जबकि तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस से 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. नमी लगभग 33-46 प्रतिशत रह सकती है.