Daesh NewsDarshAd

मोतिहारी सदर अस्पताल में मेटर्नल न्यू बोर्न केयर यूनिट का उद्घाटन

News Image

Motihari- बिहार के मोतिहारी में स्थित सदर अस्पताल में बिहार का पहला मेटर्नल न्यू बोर्न केयर यूनिट का उद्घाटन हुआ है। इस यूनिट के उद्घाटन के साथ ही अब रोग ग्रस्त बच्चे के साथ उनकी माताओं को भी साथ रहने की सुविधा मिलेगी।इस यूनिट में माताओं और उनके नवजात शिशुओं को बेहतर देखभाल प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

इसके अलावा, यहां प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया जाएगा और इमरजेंसी में भी चिकित्सकों की निगरानी रहेगी।इस यूनिट में असमय जन्म, कम वजन, हाईपोथरमिया, सांस रोग, के बच्चों को जरूरत के अनुसार उपचार मुहैया कराया जाएगा। बता दे कि डब्लूएचओ के रिसर्च के अनुसार माँ के साथ रहने वाले रोगग्रस्त बच्चों की 40 प्रतिशत तीव्र रिकवरी होती है।

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image