Begusarai :- ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान हुए विवाद में मैट्रिक के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
हत्या की यह घटना बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो गांव की है. मृतक युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है, जो इस साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार राहुल अपने तीन-चार दोस्तों के साथ ऑनलाइन गेमिंग खेल रहा था, तभी किसी बात को लेकर विवाद हो गया.ये विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने राहुल को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फुलवरिया थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में तेघरा SDPO डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को जप्त कर छानबीन कर रही है. ऑनलाइन गेमिंग के दौरान दोस्तों के साथ विवाद में हत्या की बात कही जा रही है. पुलिस परिवार एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.