PATNA :बिहार विदयालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2025 की बोर्ड परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी तक और मैट्रिक (कक्षा 10) की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित होंगी।
इसके अलावा बोर्ड ने पुरस्कार राशि दोगुनी करने और छात्रवृत्ति राशि बढ़ाने की भी घोषणा की है।
परीक्षा कार्यक्रम :
इंटरमीडिएट परीक्षा (कक्षा 12) :1 फरवरी से 15 फरवरी 2025
मैट्रिक परीक्षा (कक्षा 10) : 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025
रिजल्ट : मार्च-अप्रैल 2025
सप्लीमेंट्री परीक्षा : मई-जून 2025
इसके अलावा बोर्ड ने प्रवेश परीक्षाओं और अन्य महत्वपूर्ण तिथियों का भी ऐलान किया है :
डीएलएड प्रवेश परीक्षा : 27 फरवरी 2025
आईटीआई भाषा परीक्षा : 25-26 अप्रैल 2025
सिमुलतला कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा : 25 जून 2025
सिमुलतला कक्षा 6 प्रारंभिक परीक्षा : 17 अक्टूबर 2025
सिमुलतला कक्षा 6 मुख्य परीक्षा :20 दिसंबर 2025
पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी :
बिहार बोर्ड ने 2025 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए पुरस्कार राशि को दोगुना कर दिया है।
इंटमीडिएट और मैट्रिक टॉपर्स :
पहला स्थान : ₹2 लाख
दूसरा स्थान : ₹1.5 लाख
तीसरा स्थान : ₹1 लाख
इंटरमीडिएट चौथे और पांचवें स्थान : ₹30,000
मैट्रिक चौथे से दसवें स्थान : ₹20,000
सभी टॉपर्स को लैपटॉप भी प्रदान किया जाएगा।
छात्रवृत्ति योजनाओं में बदलाव :
बोर्ड ने छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में भी इजाफा किया है।
मैट्रिक टॉप 10 छात्र : अगले 2 वर्षों तक ₹2000 प्रति माह।
इंटरमीडिएट टॉप 5 छात्र : ₹2500 प्रति माह।
विद्यार्थियों के लिए अहम संदेश :
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि "इस कदम से छात्रों को उनकी पढ़ाई में अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को न केवल आर्थिक सहायता दी जाएगी बल्कि डिजिटल उपकरणों के माध्यम से उनकी शिक्षा को और सशक्त किया जाएगा।"
कैसे करें तैयारी:
1. समय प्रबंधन : परीक्षा की तिथियां निर्धारित हो चुकी हैं। सभी छात्र अपने विषयों की तैयारी का शेड्यूल बना लें।
2. मॉडल पेपर और सैंपल प्रश्न-पत्र : बिहार बोर्ड द्वारा जारी मॉडल पेपर का अध्ययन करें।
3. दैनिक रिवीजन : नियमित रिवीजन करें और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र हल करें।
4. डिजिटल संसाधन :बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सामग्री का लाभ उठाएं।